जम्मू-कश्मीर के शोपियां सेक्टर में सोमवार की शाम आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ के दौरान एक 30 वर्षीय महिला रोजी जान अल्मारुफ की भी गोली लगने से मौत हो गई.
बताया जाता है कि रोजी जान अपने घर के पास बैठी थी. इस बीच सुरक्षाबालों की एक गोली उस को लगी और गंभीर रूप से वो घायल हो गई. अस्पताल पहुंचते-पहुंचते रोजी की रास्ते में ही मौत हो गई.
रोजी जान की 8 महीने की मासूम बच्ची अज़रा है. जो मुंह में दूध की बोतल लिए गांव में हो रहे तमाशे को देख रही है. इस मासूम को अभी शायद यह जानकारी भी नहीं है कि उस की मां अब इस दुनिया में नहीं रही. सैंकड़ों बच्चों की तरह अब वो भी अनाथ हो गई है.
मुठभेड़ के बाद 8 महीने की अजरा की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो गई. इस तस्वीर को देख लोग भावुक हो गए. लेकिन राजनेताओं के पास ये जवाब नहीं था कि आखिर कश्मीर में कब तक इसी तरह मासूम बच्चे अनाथ होते रहेंगे. इस एनकाउंटर पर जम्मू कश्मीर की सीएम महबूबा मुफ्ती ने भी ट्वीट किया.
Anguished over the killing of a young girl during a gunfight in Batmurran village of Shopian district. It’s unfortunate that a web of violence has been cast in which the local & innocent civilians of the state have been caught.
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) December 20, 2017
14 घंटे तक चले इस एनकाउंटर में भारतीय सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया . वहीं इस मुठभेड़ में 10 लोग घायल हो गए. साथ ही 3 मकान भी तबाह हो गए हैं.