जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के चीफ मोहम्मद यासीन मलिक ने यूनाइटेड जेहाद काउंसिल (UJC) से प्रमुख सलाहुद्दीन से अपील की है कि वे सोपोर हत्याकांड की जांच करें.
यासीन मलिक ने सुझाव दिया है कि UJC चीफ को हत्याकांड की जांच और इसमें शामिल लोगों की पहचान के लिए एक कमेटी बनानी चाहिए.
श्रीनगर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यासीन मलिक ने कहा, ' मैं सरकार से मामले की जांच के लिए नहीं कह सकता. लेकिन मैं UJC चीफ को सुझाव दे सकता हूं कि वे बिना वक्त गंवाए इस बर्बर हत्याकांड की जांच करें.'
गौरतलब है कि सोपार में BSNL के एक कर्मचारी और मोबाइल टावर के ऑनर की हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं सकी है.