scorecardresearch
 

विरोध के बावजूद जुबिन मेहता कश्मीर में कार्यक्रम पेश करने को तैयार

जाने-माने अंतरराष्ट्रीय ऑर्केस्ट्रा संचालक जुबिन मेहता कश्मीर में अपना पहला कार्यक्रम पेश करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement
X
जुबिन मेहता
जुबिन मेहता

जाने-माने अंतरराष्ट्रीय ऑर्केस्ट्रा संचालक जुबिन मेहता कश्मीर में अपना पहला कार्यक्रम पेश करने के लिए तैयार हैं.

Advertisement

इस बीच अधिकारियों ने छोटे आतंकवादी संगठनों की धमकी के मद्देनजर आयोजन स्थल के आस-पास सुरक्षा कड़ी कर दी है.

जुबिन मेहता अपनी पत्नी के साथ शुक्रवार शाम श्रीनगर पहुंचे. वह एहसास-ए-कश्मीर कार्यक्रम के तहत म्यूनिख आधारित बावरियन स्टेट ऑर्केस्ट्रा का संचालन करेंगे. इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर में नई दिल्ली स्थित जर्मन दूतावास कर रहा है.

80 सदस्यीय ऑर्केस्ट्रा टीम मेहता के पहुंचने से कुछ घंटे पहले यहां पहुंची. मेहता कश्मीरी संगीतकार अभय रूस्तम सोपोरी की रचना का वादन करेंगे. इसके अलावा वह 19 वीं सदी के कुछ प्रसिद्ध यूरोपीय संगीतकारों की रचनाओं का वादन करेंगे.

मेहता 18 वीं सदी के प्रसिद्ध संगीतकार लुडविग वान बीथोवेन की रचना का वादन करेंगे. बीथोवेन पश्चिमी कला संगीत में क्लासिकल से रोमांटिक युग में प्रवेश के बीच की महत्वपूर्ण हस्ती हैं.

वे ऑस्ट्रियाई संगीतकार फ्रांज जोसफ हेडन की रचना का भी वादन करेंगे. उन्हें ‘फादर ऑफ द सिंफनी’ और ‘फादर ऑफ द स्ट्रिंग क्वार्टेट’ भी कहा जाता है. इसके अतिरिक्त वह 19 वीं सदी के रूसी संगीतकार प्योत्र इलिइच त्चाइकोवस्की की रचना का वादन भी करेंगे. उनकी कृतियों में सिंफनी, कंसटरेस, ओपरा, बैले और चैंबर संगीत शामिल है.

Advertisement

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने व्यवस्था की समीक्षा के लिए कंसर्ट के आयोजन स्थल का आज दौरा किया.

Advertisement
Advertisement