scorecardresearch
 

'शांति प्रक्रिया के लिए बाधक' है AFSPA: मुफ्ती मोहम्मद सईद

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) को रद्द करने की मांग की और कहा कि ऐसी बदली परिस्थिति जब आतंकवाद काफी कम हो गया है तो इस कानून का जारी रहना 'शांति प्रक्रिया के लिए बाधक' है.

Advertisement
X

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने सशस्त्र बल विशेषाधिकार कानून (एएफएसपीए) को रद्द करने की मांग की और कहा कि ऐसी बदली परिस्थिति जब आतंकवाद काफी कम हो गया है तो इस कानून का जारी रहना 'शांति प्रक्रिया के लिए बाधक' है.
पीडीपी संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद ने कहा, ‘‘बदली परिस्थिति में जब आतंकवाद काफी हद तक कम हो गया है और लोग बढ़चढ़कर लोकतांत्रिक प्रक्रिया में हिस्सा ले रहे हैं तो कानून को जारी रखना सामान्य स्थिति बहाली और शांति प्रक्रिया में बाधक है.
 उन्होंने कहा, ‘एएफएसपीए हटाना और लोकतांत्रिक संस्थानों की पूर्ण बहाली मुद्दे के समाधान के लिए सबसे महत्वपूर्ण कदम है.’

Advertisement
Advertisement