scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir Target Killing: 24 घंटे के अंदर 2 टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे आतंकी

Kashmir Target Killing: 24 घंटे के अंदर 2 टारगेट किलिंग, गैर-कश्मीरियों को निशाना बना रहे आतंकी

आतंकवादियों ने 24 घंटे के भीतर जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग की दूसरी वारदात को अंजाम दिया है. जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकियों ने 2 गैर कश्मीरी मजदूरों पर हमला किया जिसमें दिलखुश नाम के मजदूर की मौत हो गई. दूसरा मजदूर भी बुरी तरह से जख्मी हो गया. दिलखुश बिहार का रहने वाला था. इससे पहले कुलगाम में आतंकियों ने बैंक मैनेजर विजय कुमार को बैंक के अंदर घुसकर गोली मार दी, जिसने घाटी में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर एक बार फिर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. अभी महिला टीचर रजनी बाला की अर्थी उठे 24 घंटे भी नहीं हुए थे कि कुलगाम में ही आतंकियों ने एक और हिंदू को अपनी गोली का शिकार बना लिया. देखें ये रिपोर्ट.

Terrorists have carried out 2 incidents of target killing in Jammu and Kashmir within 24 hours. Yesterday a bank manager was killed by a terrorist and within a few hours, a laborer named Dilkhush was killed. Dilkhush was a resident of Bihar. This incident has once again raised a question about the security of minorities in the valley.

Advertisement
Advertisement