आतंकियों की एक और कायराना करतूत से एक और परिवार उजड़ गए. जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में स्थित अवंतिपुरा के हरिपरिगाम में मातम पसरा है. परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है. ये परिवार है स्पेशल पुलिस ऑफीसर फैयाज अहमद का. बताया जाता है कि बीती रात करीब ग्यारह बजे आतंकियों ने एसपीओ के घर में घुसकर अंधाधुंध गोलियां बरसाई. हमले को अंजाम देकर आतंकी रफूचक्कर हो गए. हमले में जख्मी सभी लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचा गया गया लेकिन एसपीओ फैयाज अहमद और उनकी पत्नी राजा बेगम और बेटी की मौत हो गई. हफ्तेभर के भीतर जम्मू-कश्मीर में ये तीसरी बड़ी आतंकी वारदात है. ऐसे वक्त में जब जम्मू कश्मीर में नई राजनीतिक पहल हुई है. एक के बाद एक आतंकी हमले से साफ है कि दहशतगर्द और उसके आका बुरी तरह बौखलाए हुए हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
In yet another act of terrorism and brutality, terrorists killed a Special Police Officer (SPO) of Jammu and Kashmir Police. His wife and daughter were also murdered in the Hariparigam area of Awantipora in Pulwama district of Kashmir. This is the third biggest incident in a week. Watch the video for more information.