पुलवामा हमले की दूसरी बरसी पर जम्मू में एक बस स्टैंड से 7 किलो विस्फोटक सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. सुरक्षा बलों ने एक बड़ी आतंकी घटना की साजिश को नाकाम किया है. सूत्रों का कहना है कि ये विस्फोटक का इस्तेमाल बड़े आतंकी घटना के लिए करना था. इस मामले पर शाम 4.30 बजे जम्मू जोन के IGP मुकेश सिंह मीडिया को संबोधित करेंगे. देखें वीडियो.
On the second anniversary of the Pulwama attack, Jammu Kashmir police have recovered 7KG of Improvised Explosive Device (IED) on Sunday near a bus stand. The timely detection of IED has averted a big tragedy. IGP Mukesh Singh will brief the media in the evening over this. Watch the video to know more.