scorecardresearch
 
Advertisement

Article 370 हटने के बाद J&K के यूथ पर कैसे चढ़ा म्यूजिक का खुमार? देखें रिपोर्ट

Article 370 हटने के बाद J&K के यूथ पर कैसे चढ़ा म्यूजिक का खुमार? देखें रिपोर्ट

आर्टिकल 370 अब गुजरे कल की बात हो गई है. 1949 में देश के संविधान में जुड़ने वाले आर्टिकल 370 ने देश की राजनीति को 70 वर्षों तक उलझाए रखा और कश्मीर की राजनीति और समाज को बंधक बनाकर रखा. लेकिन 5 अगस्त 2019 को जब आर्टिकल 370 हटाने का बड़ा फैसला लिया गया, इसके बाद से वहां एक नई शुरुआत हुई है. कह सकते हैं कि कश्मीर का सिस्टम रिस्टार्ट हो गया है. आर्टिकल 370 के खात्मे के 2 साल आज पूरे हो रहे हैं, ऐसे में नये कश्मीर की नब्ज़ पकड़ना बहुत जरूरी है. इस Video में देखिए 370 हटने के बाद J&K के यूथ पर कैसे चढ़ा म्यूजिक का खुमार.

The Narendra Modi-led government scripted a historical change in the status of Jammu and Kashmir two years ago. On 5 August 2019, the BJP led government revoked the special status, or autonomy, granted under Article 370 of the Indian Constitution to Jammu and Kashmir. Today, it is the second anniversary of the historic decision. In this video, see how this decision led to the overall growth of children in various fields.

Advertisement
Advertisement