scorecardresearch
 
Advertisement

Yasin Malik News: इधर यासीन मल‍िक पर कोर्ट में सुनवाई, उधर J-K में बढ़ाई गई सुरक्षा

Yasin Malik News: इधर यासीन मल‍िक पर कोर्ट में सुनवाई, उधर J-K में बढ़ाई गई सुरक्षा

कश्मीर को दहशतगर्दी की आग में झोंकने वाले और अलगाववाद की आग भड़काने वाले यासीन मलिक की सजा का ऐलान होने वाला है. यासीन मलिक को पटियाला हाउस अदालत ने UAPA की धाराओं, मनी लॉन्ड्रिंग और देशद्रोह की धाराओं में दोषी करार दिया है. एआईए ने यासीन मलिक के लिए मौत की सजा की मांग की है. यासीन मलिक पर आतंकी घटनाओं की साजिश रचने, उन पर अमल के लिए विदेशों से भी धन जुटाने के गुनाह में उम्र कैद से लेकर फांसी तक की सजा हो सकती है. इसी बीच जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. देखें

Ahead of Kashmiri separatist leader Yasin Malik's sentencing in a terror funding case, security has been beefed up in sensitive parts of Kashmir. A special National Investigation Agency (NIA) court in Delhi will today pronounce quantum of sentencing in a terror funding case.

Advertisement
Advertisement