लगातार चौथे दिन जम्मू में संदिग्ध ड्रोन की हरकतें देखी गईं. आज सुबह दो जगहों पर रक्षा परिसरों के पास ड्रोन देखा गया है. सुबह चार बजकर चालीस मिनट पर गोस्वामी एंक्वेल कालूचक और इसके मिनट बाद चार बजकर 52 मिनट पर एयरफोर्स सिग्नल कुंजवानी में 800 मीटर की ऊंचाई पर ड्रोन को मंडराते देखा गया. इससे पहले ड्रोन दिखने की सात घटनाएं हो चुकी हैं. जम्मू ड्रोन हमले को सरकार ने नई चुनौती के तौर पर लिया है. तकनीक और ताकत के साथ से अब इसे जोरदार जवाब देने की तैयारी है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
Drones were spotted near three different defence installations in Jammu for the fourth consecutive day on Wednesday. Drones were first used in Sunday's attack on the Jammu Air Force Station. Security has been strengthened across Kashmir in view of the threat posed by possible drone attacks. Watch the video for more information.