जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया है. जम्मू-कश्मीर के अखनूर इलाके में ये ड्रोन देखा गया था. इसे नीचे गिराकर सुरक्षाबलों ने कब्जे में ले लिया है. इस ड्रोन से करीब 5 किलो IED बरामद हुआ है. जम्मू एयरबेस पर ड्रोन हमले के बाद से कई ड्रोन देखे जा चुके हैं. जानकारी के मुताबिक, ड्रोन से 5 किलोग्राम आईईडी बरामद हुआ है. इसे असेंबल किया जाना था और इसका इस्तेमाल आतंकियों द्वारा किया जाता. एजेंसियां यह जांच कर रही हैं कि क्या लश्कर पिछले मामलों की तरह आतंकी हमले के लिए इस तरीके का इस्तेमाल कर सकता था. बताया जा रहा है कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा से 8 किमी अंदर मिला. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The Jammu and Kashmir Police on Friday shot down a hexacopter drone in Akhnoor area of Jammu district. The drone shot down 8 km inside the International Borders.Police also recovered improvised explosive device weighing 5 kg (IED) which was to be assembled and to be used by terrorists. Watch the video for more information.