गुरु पूर्णिमा पर अमरनाथ गुफा के लिए छड़ी मुबारक श्रीनगर से पहलगाम गई. जहां पर उसकी पूजा की गई. इसे अलावा अमरनाथ यात्रा दोबारा शुरु हो गई है. जिसके बाद आज करीब 20 हजार श्रद्धालु अमरनाथ गुफा की ओर बढ़े. श्रद्धालुओं में बाबा बर्फानी के दर्शन को लेकर उत्साह देखने को मिल रहा है. अमरनाथ गुफा के पास हाल ही में बादल फटने की घटना के बाद भी श्रद्धालुओं का जोश कम नहीं हुआ है. छपरा से आए लोगों का कहना है कि उनके मन में किसी तरह का कोई खौफ नहीं है. वह बाबा के दर्शन करने आए हैं. देखें ये रिपोर्ट.