अमरनाथ में इस वक्त तबाही का मंजर है. पवित्र गुफा के पास बादल फटने से करीब 16 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 30 से 40 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं, 5 लोगों को रेस्क्यू किया जा चुका है. यहां अचानक आई बाढ़ में कई लोग बह गए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है. तीर्थयात्रियों को सभी जरूरी सहायता मुहैया करने के निर्देश दिए गए हैं. मैं स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहा हूं. इस वीडियो में देखिए आजतक रिपोर्टर अशरफ वानी की ये ग्राउंड रिपोर्ट.