scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी 6 एजेंसियां, बारिश में भी संभाली हुई है कमान

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ के रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी 6 एजेंसियां, बारिश में भी संभाली हुई है कमान

अमरनाथ में पवित्र गुफा के करीब बादल फटने की कुदरती आपदा के बाद अब सेना और दूसरी एजेंसियां दिन रात जिंदगियां बचाने की कोशिश कर रही हैं. एयरफोर्स के आठ हेलिकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. मलबे में लोगों की तलाश की जा रही है. अत्याधुनिक उपकरणों से मलबे को हटाया जा रहा है. जवान लगातार अपने मिशन में जुटे हैं. 16 श्रद्धालुओं की अब तक मौत हो चुकी है. 40 यात्रियों का अब तक कोई अता पता नहीं है, जबकि 105 घायल हुए हैं जिनका इलाज किया जा रहा है. इस बीच हादसे का नया वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में यात्रियों के टेंट पानी के तेज बहाव में बहते दिखाई दे रहे हैं. देखें ये रिपोर्ट.

After the natural calamity of cloudburst near the holy cave in Amarnath, army and other agencies are trying to save lives. The rescue operation is going on with the help of eight helicopters of the Air Force. Jawans are constantly engaged in rescue operation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement