scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे में असली चुनौती बना रेस्क्यू ऑपरेशन, सेना के 8 हेलीकॉप्टर मदद में जुटे

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ हादसे में असली चुनौती बना रेस्क्यू ऑपरेशन, सेना के 8 हेलीकॉप्टर मदद में जुटे

अमरनाथ यात्रा पर कुदरत कहर बनकर टूटी है और अब असली चुनौती बना है रेस्क्यू ऑपरेशन. सेना की देखरेख में छह एजेंसियां दिन रात इस मिशन में जुटी है. एयरफोर्स के आठ हेलिकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अबतक 16 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी हैं जबकि 40 लापता है. सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इस बीच हादसे का नया वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पानी के तेज बहाव में बहते दिखाई दे रहे हैं टेंट. देखें ये रिपोर्ट.

Nature Wreaked Havoc on Amarnath Yatra: The real challenge has become the rescue operation. Six agencies are engaged in this mission day and night under the supervision of the army. The rescue operation is going on with the help of eight helicopters from the Air Force. So far 16 pilgrims have lost their lives while 40 are missing. More than a hundred passengers have been injured. Meanwhile, a new video of the accident has also surfaced. In the video, tents are seen flowing in the strong current of water. Watch this report.

Advertisement
Advertisement