scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Cloudburst: घायलों-बीमारों को पहुंचाया जा रहा बेस हॉस्पिटल, देखें ताजा हालात

Amarnath Cloudburst: घायलों-बीमारों को पहुंचाया जा रहा बेस हॉस्पिटल, देखें ताजा हालात

अमरनाथ यात्रा पर कुदरत कहर बनकर टूटी. शुक्रवार को बादल फटने से ऐला सैलाब आया कि हजारों श्रद्धालुओं की जिंदगी संकट में आ गई. हादसे के बाद की तस्वीरें हिला देने वाली हैं. हादसे के बाद यात्रा को रोकना पड़ा. अबतक 16 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी है. वहीं कई श्रद्धालु लापता हैं. राहत टीम लगातार रेस्क्यू कर रही हैं. ये तबाही और बडी हो सकती थी अगर राहत एजेंसियों ने वक्त पर सक्रियता नहीं दिखाई होती. दरअसल भारी बारिश का खतरा पहले से था. मौसम बिग़डने की आशंका पहले से थी, इसलिए बडी संख्या में भक्तों को अलर्ट देकर वहां से हटा लिया गया था. देखें अशरफ वाणी की ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement