scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Cloudburst: सामने आया अमरनाथ हादसे का नया वीडियो, पानी में बहते दिखे टेंट

Amarnath Cloudburst: सामने आया अमरनाथ हादसे का नया वीडियो, पानी में बहते दिखे टेंट

Amarnath Cloudburst: अमरनाथ यात्रा पर कुदरत कहर बनकर टूटी.और अब असली चुनौती बना है रेस्क्यू ऑपरेशन. सेना की देखरेख में छह एजेंसियां दिन रात इस मिशन में जुटी हैं. एयरफोर्स के आठ हेलिकॉप्टरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. अबतक 16 श्रद्धालुओं की जान जा चुकी हैं. जबकि 40 लापता है. सौ से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं. इस बीच हादसे का नया वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में पानी के तेज बहाव में बहते दिखाई दे रहे हैं. देखें वीडियो.

16 devotees have lost their lives in the Amarnath cloud burst. And now the new video of the accident has surfaced, in which it can be seen that how the water is flowing with heavy flow and the tents of devotees are blown away. Around 6 agencies and 8 helicopters are engaged in the rescue operation. Watch this video.

Advertisement
Advertisement