scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Incident: अमरनाथ में बादल फटने से 16 की मौत, 40 लापता, पीड़ितों के लिए जम्मू में हवन

Amarnath Incident: अमरनाथ में बादल फटने से 16 की मौत, 40 लापता, पीड़ितों के लिए जम्मू में हवन

Hawan performed in Jammu: अमरनाथ हादसे में जान गंवाने वाले तीर्थयात्रियों की आत्मा की शांति के लिए आज जम्मू में हवन-पूजा की गई है. बता दें कि जम्मू-कश्मीर के अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फट गया जिसके बाद बताया जा रहा है कि इस घटना में अब तक 16 लोगों की जान जा चुकी है, वहीं, कई श्रद्धालु अभी भी लापता बताए जा रहे हैं. उनकी तलाश के लिए पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला है और अब तमाम जगहों पर लापता श्रद्धालुओं की तलाश चल रही है. शनिवार को अमरनाथ नालों में भी जवानों ने तलाशी अभियान चलाया है. पत्थरों को भी हटाकर राहतकर्मी देख रहे हैं कि कहीं वहां कोई दबा ना हो. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

A cloudburst which happended near the Amarnath cave in Jammu and Kashmir on Friday evening took lives of 16 people. Rescue operation is still on as 40 pilgrims are still missing. For the peace of the souls of the pilgrims who lost their lives in the Amarnath accident, a Hawan-Puja was performed in Jammu on Saturday. Watch this video.

Advertisement
Advertisement