साल 2022 की अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हो चुकी है. इन चार दिनों में 60 हजार यात्रियों ने बाबा बरसानी और पवित्र शिवलिंग के दर्शन किए. इस बार की अमरनाथ यात्रा की बात करें तो प्रशासन ने इस बार श्रद्धालुओं के लिए काफी इंतजाम किए हैं. रास्ते में खाना-पीना और चिकित्सा की भी व्यवस्था की गई है. प्रशासन के द्वारा किए इंतजामों से अमरनाथ पहुंचे श्रद्धालु काफी खुश हैं. यात्रा कर चुके यात्रियों का कहना है कि पुलिस ने बहुत ही शानदार व्यवस्था की है. देखें इस ग्राउंड रिपोर्ट में.