scorecardresearch
 
Advertisement

Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

Amarnath Yatra: कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुई अमरनाथ यात्रा, देखें ग्राउंड रिपोर्ट

पवित्र अमरनाथ यात्रा आज से शुरू हो गई है. श्रद्धालुओं का जत्था बाबा अमरनाथ के दरबार में पहुंचने लगा है. पहलगाम बेस कैंप में जब श्रद्धालुओं का पहला जत्था पहुंचा तो वहां बेहद खुशी का माहौल था. बाबा बर्फानी के जयकारे से पूरा इलाका गूंज रहा था. स्थानीय लोगों ने अमरनाथ यात्रियों का स्वागत किया और उनकी मुराद पूरी होने की कामना की. देखिये बाबा बर्फानी के धाम से आजतक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.

Heavy security arrangements have been put in place for a secure and smooth Amarnath Yatra this year. Footfall of pilgrims is expected to be higher this year as a 43-day annual pilgrimage begins after a after a gap of two years due to Covid-19. Watch ground report.

Advertisement
Advertisement