आज गृहमंत्री अमित शाह कशमीर दौरे पर हैं. अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद से ये गृहमंत्री का पहला कश्मीर दौरा है. हाल के दिनों में आतंकी हमलों में आई तेजी के बाद अमित शाह के 3 दिनों के इस दौरे के कई मायने हैं. 6 अगस्त 2019 को संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर से धारा-370 हटने का ऐलान किया था तब हिन्दुस्तान के अरमानों को पंख लगे थे. 3 दिनों के एजेंडे में गृहमंत्री का पूरा फोकस आतंकवाद के खिलाफ जारी अभियान पर है. सरकार साफ संदेश देना चाहती है कि घाटी में आतंकवाद के सफाए के लिए प्रतिबद्ध है. संदेश है आतंकियों के मददगारों को कि दहशतगर्दी के किसी भी हिमाकत का बराबर हिसाब होगा. देखें मिशन कश्मीर.
Today Home Minister Amit Shah is on a Kashmir tour. This is the Home Minister's first visit to Kashmir after the abrogation of Article 370. The agenda of 3 days is on the ongoing campaign against terrorism. The government wants to give a clear message that it is committed to the eradication of terrorism in the Valley. Watch Mission Kashmir.