जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच सोमवार सुबह को मुठभेड़ हुआ. अनंतनाग में एक आतंकी मारा गया है. यहां मुठभेड़ में एक पुलिस वाला भी घायल हो गया. घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का मिशन सफाई जारी है. मारे गए आतंकी की अभी पुष्टी नहीं हो पाई है. एक पिस्टल और एक ग्रेनेड बरामद किया गया है. मुठभेड़ खगुंड वेरीनाग इलाके में हुई. देखें वीडियो.
One terrorist has been killed in an encounter with security forces in Jammu and Kashmir's Anantnag in the early hours of Monday morning. The encounter took place in the Khagund Verinag area. One policeman also suffered injuries. Police went to pick up OGW but converted it into the encounter. One pistol & one grenade were recovered. Watch the video to know more.