scorecardresearch
 
Advertisement

Anurag Thakur पहुंचे Jammu , Congress से पूछा- गुपकार पर क्या मजबूरी है?

Anurag Thakur पहुंचे Jammu , Congress से पूछा- गुपकार पर क्या मजबूरी है?

जम्मू कश्नीर के डीडीसी चुनाव को लेकर श्रीनगर से दिल्ली तक सियासी सरगर्मी तेज हो गई है. चुनाव प्रमुख के तौर पर अनुराग ठाकुर जम्मू पहुंचे तो सीधा हमला कांग्रेस पर किया - पूछा कि क्या गुपकार संगठन में वो शामिल है या नहीं? एक दिन पहले गृह मंत्री अमित शाह ने गुपकार को देश विरोधी करार दिया था. गुपकार ऐसा संगठन है जिसमें पीडीपी- एनसी से लेकर तमाम कश्नीरी संगठन शामिल हैं और धारा 370 की वापसी को लेकर सियासत चमका रहे हैं. देखें वीडियो.

Advertisement
Advertisement