जम्मू में हाल ही में एयरफोर्स स्टेशन पर हुए ड्रोन अटैक के बाद अलर्ट जारी है. इस बीच जम्मू के सुंजवान मिलिट्री स्टेशन के पास एक और ड्रोन देखा गया है. जिसके बाद हर कोई चौकन्ना हो गया है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार देर रात करीब ढाई बजे ये ड्रोन देखा गया था, जो कुछ देर बाद ही गायब हो गया था. सुरक्षाबलों को ये ड्रोन कुंजवानी, सुंजवान, कलूचक इलाके के पास दिखाई दिया. लगातार तीन दिन में तीन ड्रोन दिखने से हड़कंप मच गया है. देखें
A day after an attempt to target a military installation was foiled by soldiers, a drone was spotted at three different locations, including Sunjwan military camp, in Jammu. Sources told that security officials spotted a drone at Kunjwani, Sunjwan and Kaluchak areas of Jammu around 2.30 am. The drone, however, couldn't be traced after some time, they added. Watch video to know more.