जम्मू कश्मीर से मोदी सरकार ने अनुच्छेद 370 को खत्म किया तो कश्मीर के कई स्थानीय नेताओं ने इसे अपने विशेष अधिकारों का हनन माना. खासकर महबूबा मुफ्ती और फारुक अब्दुल्ला खुलकर केंद्र के खिलाफ हो गए. गुस्सा अभी तक कम नहीं हुआ है और महबूबा ने तो अब ये कहते हुए हद कर दिया कि जबतक अनुच्छेद 370 वापस नहीं होगा तबतक वो भारत का झंडा नहीं उठाएंगी. महबूबा के इस विवादित बयान पर जमकर बवाल मच गया है.
The Jammu and Kashmir BJP has demanded the arrest of PDP chief and former J&K Chief Minister Mehbooba Mufti for her "seditious" remarks on the Tricolour. Mehbooba Mufti, while addressing reporters for the first time since her release from a 14-month detention following the abrogation of Article 370 in August last year, said she will only hoist the national flag after the flag of Jammu and Kashmir is restored.