बारामूला के हीवन नरवाव के निवासी मुदासिर अहमद भट ने अपने गांव में पहली बार केसर की खेती करके इतिहास रच दिया है. उन्होंने परंपरागत धान, मक्का और सेब की खेती के विपरीत केसर की खेती का प्रयास किया और सफल रहे. मुदासिर की इस पहल से क्षेत्र में खेती के विविधीकरण की संभावनाएं बढ़ गई हैं और वे अब इसे विस्तार देने की योजना बना रहे हैं.