जम्मू कश्मीर में सेना ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है. आर्मी कैंप में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को जवानों ने ढेर कर दिया. इसे आत्मघाती हमला भी बताया जा रहा है जिसे वक्त रहते सेना ने नाकाम कर दिया है. मुठभेड़ में सेना के 5 जवान घायल हुए हैं. आर्मी कैंप के आसपास सर्च ऑपरेशन जारी है. इससे पहले सेना ने गायिका आमरीन और राहुल भट्ट के कातिल लश्कर आतंंकी लतीफ को ढेर कर दिया था. 11 राष्ट्रीय राइफल से मिली जानकारी के मुताबिक, आर्मी कैंप में आतंकियों ने आत्मघाती हमला किया था. देखें पूरी खबर विस्तार से.
The army has foiled a big terrorist conspiracy in Jammu and Kashmir. Two terrorists trying to enter the army camp were killed by the Indian army. 5 army personnel have been injured in the encounter while 3 martyred. Watch the full news.