scorecardresearch
 
Advertisement

Kashmir में बदल रहीं परिस्थितियां? देखें क्या बोले Rakesh Pandita के बेटे

Kashmir में बदल रहीं परिस्थितियां? देखें क्या बोले Rakesh Pandita के बेटे

कश्मीर में क्या फिर से आतंकियों के निशाने पर बीजेपी के नेता और कश्मीरी पंडित हैं? त्राल में आतंकियों ने वहां के काउंसलर राकेश पंडिता की गोली मारकर हत्या कर दी है. पुलिस के मुताबिक 3 अज्ञात आतंकियों ने कल शाम हमला किया. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उन्होंने दम तोड़ दिया. पत्नी ने आजतक से बातचीत में कहा कि वो कुछ लोगों की आंखों में खटक रहे थे, राकेश पंडिता का पूरा परिवार एनआईए से जांच पर अड़ा है. देखें इस पूरे मामले पर क्या बोले राकेश पंडिता के बेटे पारस पंडिता.

BJP Councillor Rakesh Pandita was shot dead by terrorists in Kashmir when he was visiting a friend. The family has alleged a conspiracy and demanded a probe. Meanwhile, Jammu Kashmir leaders across party lines have condemned the attack. In this video, watch what Rakesh Pandita's son Paras Pandita said.

Advertisement
Advertisement