बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने आज तक से खास बातचीत की है. तरुण चुघ का कहना है कि- कांग्रेस की सरकार ने बीते 56 महीनों में पंजाब को बर्बाद कर दिया है. तरुण ने पूछा सिखों के कत्ले आम करने वाले पार्टी के साथ कैप्टन अमरिंदर सिंह कैसे हैं? आज कांग्रेस पार्टी को पुनर्विचार करने की जरूरत है. पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती के अफगानिस्तान पर दिए गए बयान पर तरुण बोलें- वो काल्पनिक दुनिया में मुंगेरीलाल के सपने देखते हैं. लोग रात को सपने देखते हैं, वो दिन में देखती हैं. ये नरेंद्र मोदी का भारत है. ये न सीरिया बनेगा न अफगानिस्तान. देखें वीडियो.