जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आज जो हंगामा हुआ, उस पर भाजपा अध्यक्ष रविंदर रैना ने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस की सरकार ने आतंकवादियों और अलगाववादियों के एजेंडे को पुनर्जीवित करने की कोशिश की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि विधानसभा का धारा 370 से कोई संबंध नहीं है और इस प्रस्ताव को जिस तरीके से पेश किया गया है, वह गैरकानूनी और असंवैधानिक है.