scorecardresearch
 
Advertisement

तिरंगा रैली: BJP नेता बोले- J&K ने मुफ्ती और अब्दुल्ला को जवाब दिया

तिरंगा रैली: BJP नेता बोले- J&K ने मुफ्ती और अब्दुल्ला को जवाब दिया

तिरेंगे के अपमान को लेकर जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के खिलाफ लोगों में काफी रोष है. बीजेपी ने तो पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी और महबूबा मुफ्ती के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीडीपी दफ्तर को तिरंगे झंडों से सुशोभित कर दिया. बीजेपी नेता दरकशा अंद्राबी ने कहा कि लोगों ने मुफ्ती और अब्दुल्ला को जवाब दिया. हमारे लिए आन बान और शान तिरंगा है. देखें वीडियो.

The big showdown in Jammu and Kashmir. BJP youth wing holds Tiranga Yatra as the Union Territory is observing accession day today. BJP leader Daraksha Andrabi says people of the state give a befitting reply to Farooq Abdullah and Mehbooba Mufti. Watch the video to know more.

Advertisement
Advertisement