scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu and Kashmir DDC: घाटी में भी बीजेपी की धमक, दो सीटों पर मिली जीत

Jammu and Kashmir DDC: घाटी में भी बीजेपी की धमक, दो सीटों पर मिली जीत

जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. कुल 280 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. कुल 2178 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने कश्मीर घाटी में भी सीट जीत ली है. श्रीनगर की बल्हमा सीट से बीजेपी प्रत्याशी ऐजाज हुसैन को जीत मिली है. ऐजाज हुसैन की ये जीत बेहद खास है क्योंकि कश्मीर घाटी में बीजेपी का जीतना एक रिकॉर्ड की तरह है. वहीं, श्रीनगर की खांमोह सीट से बीजेपी प्रत्याशी इंजीनियर ऐजाज हुसैन को जीत मिली है. उन्होंने अपनी जीत का क्रेडिट पीएम नरेंद्र मोदी को दिया. ऐजाज हुसैन ने कहा कि उनकी जीत गुपकार नेताओं को करारा जवाब है.

Voting for 280 DDC constituencies in Jammu and Kashmir was held in eight phases beginning November 28 and ending on December 19. Counting is now underway. The BJP has opened its account in the valley. Here, BJP's has won two seats so far. Watch the video.

Advertisement
Advertisement