scorecardresearch
 
Advertisement

J-K: शोपियां में एक गाड़ी में धमाका, तीन सैनिक घायल, वाहन में IED होने की आशंका

J-K: शोपियां में एक गाड़ी में धमाका, तीन सैनिक घायल, वाहन में IED होने की आशंका

शोपियां में एक गाड़ी में धमाका हुआ है. धमाके में तीन सैनिक घायल हो गये. जम्मू कश्मीर पुलिस के मुताबिक गाड़ी में बैटरी फटने से ये धमाका हुआ. गाड़ी में पहले से IED होने का भी शक है. फौरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. जिस गाड़ी में धमाका हुआ वो किराए की बताई जा रही है. कश्मीर के IGP विजय कुमार ने बताया कि यह एक बैटरी ब्लास्ट था. मतलब वाहन की बैटरी फटी है. बता दें कि पिछले कुछ समय में घाटी में टारगेट किलिंग के मामले काफी बढ़ गए हैं. आतंकी चुन-चुनकर कश्मीर में कश्मीरी हिन्दुओं को निशाना बना रहे हैं जिसकी वजह से हिंदुओं में भय का माहौल है. देखें ये वीडियो.

There has been an explosion in a car in Shopian. Three soldiers were injured in the blast. Kashmir IGP Vijay Kumar told that it was a battery blast. This means the battery of the vehicle exploded. The forensic team has reached the spot. Watch this video.

Advertisement
Advertisement