जम्मू-कश्मीर में ज़िला विकास परिषद के चुनाव (DDC Elections) के आठवें और अंतिम दौर के लिए मतदान के दौरान लोगों ने अपने वोट दिए. -3 डिग्री कड़ाके की ठंड के बावजूद वोटिंग के लिए लोगों दिखाई दिया और जमकर वोटिंग की गई. ज्यादा जानकारी दे रहे हैं आजतक संवाददाता अशरफ वानी.