scorecardresearch
 
Advertisement

कश्मीर में भीषण बर्फबारी में सेना की राह कैसे खोल रहा BRO? देखें

कश्मीर में भीषण बर्फबारी में सेना की राह कैसे खोल रहा BRO? देखें

कश्मीर के कुपवाड़ा स्थि‍त इंटरनेशल बॉर्डर पर सीमा सड़क संगठन की श्वेत क्रांति जारी है. जहां BRO के रणबांकुरे इतनी ठंड में भी द‍िन-रात चीन और पाकिस्तान के पैरों तले सड़क खिसकाने में जुटे हुए है. इन रणबांकुरे के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि अगर भारतीय सेना को अगर जरूरत पड़ने पर लाइन ऑफ कंट्रोल तक पहुंचना हो, तो ऐसी स्थिति में जरा सी भी देरी न हो. इन इलाकों में आने वाली एवलांच, तूफानों और कश्मीर में इस साल ज‍ितनी बर्फबारी हुई है, उनके बीच ये सब कर पाना काफी मुश्क‍िल होता है. कश्मीर के कुपवाड़ा से देखें कैसे सीमा सड़क संगठन के रणबांकुरे खतरनाक स्थिति में मोर्चे पर डटे हैं.

In the backdrop of tension at Line of Actual Control (LAC) and deployment of heavy troops, the Border Roads Organisation (BRO) is carrying out snow clearance operations at altitudes ranging from 16,500-18,000 feet amid freezing temperature with meticulous planning to keep strategic roads and passes open for movement of troops.

Advertisement
Advertisement