कश्मीर के कुपवाड़ा स्थित इंटरनेशल बॉर्डर पर सीमा सड़क संगठन की श्वेत क्रांति जारी है. जहां BRO के रणबांकुरे इतनी ठंड में भी दिन-रात चीन और पाकिस्तान के पैरों तले सड़क खिसकाने में जुटे हुए है. इन रणबांकुरे के कंधों पर यह जिम्मेदारी है कि अगर भारतीय सेना को अगर जरूरत पड़ने पर लाइन ऑफ कंट्रोल तक पहुंचना हो, तो ऐसी स्थिति में जरा सी भी देरी न हो. इन इलाकों में आने वाली एवलांच, तूफानों और कश्मीर में इस साल जितनी बर्फबारी हुई है, उनके बीच ये सब कर पाना काफी मुश्किल होता है. लेकिन बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन ने ये दिखाया है कि क्यों चीन उनसे चिढता है और पाकिस्तान उनसे डरता है. देखें यह रिपोर्ट.
In the backdrop of tension at Line of Actual Control and deployment of heavy troops, the Border Roads Organization (BRO) is carrying out snow clearance amid freezing temperature with meticulous planning to keep strategic roads and passes open for the movement of troops. The BRO personnel, deployed at these altitude which ranges from 16500 feet upto 18000, are relentlessly executing the winter snow clearances at freezing cold in minus 35 degree temperature. Watch the exclusive report from Kupwada.