बुलडोजर एक्शन के मॉडल को दूसरे राज्य में भी अपनाने की एक तरह से तैयारी है. अब कश्मीर में भी इसकी तैयारी चल रही है. जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने चेतावनी देते हुए कहा कि आतंकवादियों को पनाह देने वालों के घरों को जमींदोज कर दिया जाएगा. इसके बाद चर्चा होने लगी है कि क्या जम्मू-कश्मीर में भी बुलडोजर एक्शन की तैयारी है.