scorecardresearch
 
Advertisement

J-K: Bandipora में Police Team पर Terrorist Attack का CCTV फुटेज आया सामने

J-K: Bandipora में Police Team पर Terrorist Attack का CCTV फुटेज आया सामने

जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में पुलिस टीम पर हुए आतंकी हमले का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. कल दोपहर बांदीपोरा में पुलिसकर्मियों पर आतंकवादियों ने हमला किया था. गुलशन चौक पर दो पुलिसवालों को गोली लगी थी जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गयी. इस फुटेज में आतंकियों को पहचान पाना मुश्किल है लेकिन पुलिस तफ्दीश में जुटी हुई है. जम्मू- कश्मीर में पिछले कुछ महीनों में लगातार आतंकी हमले देखने को मिल रहे हैं. आप भी देखें जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा से सामने आई ये सीसीटीवी फुटेज.

The CCTV footage of the terrorist attack on the police team in Bandipora, Jammu and Kashmir has come to the fore. Terrorists attacked policemen in Bandipora yesterday afternoon. Two policemen were shot at Gulshan Chowk, who died during treatment. Watch Video.

Advertisement
Advertisement