केंद्र सरकार ने अलगाववादी नेता मसरत आलम की पार्टी पर बैन लगा दिया है. गृहमंत्री अमित शाह नेट्वीट कर बताया कि मुस्लिम लीग जम्मू-कश्मीर (मसरत आलम ग्रुप) द्वारा देश विरोधी गतिविधियों की वजह से UAPA के तहत पांच साल का बैन लगयाा गया है. बता दें कि मसरत आलम पहली बार पाकिस्तान के समर्थन में नारेबाजी करने की वजह से सुर्खियों में आया था. देखें वीडियो.
The government has declared the Muslim League Jammu Kashmir (Masarat Alam faction) or MLJK-MA as an 'Unlawful Association' under the UAPA, citing its involvement in anti-national activities. Watch Video.