scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर -30 डिग्री में चीन की सेना हटी पीछे, भारतीय जवान अब भी डटे

LAC पर -30 डिग्री में चीन की सेना हटी पीछे, भारतीय जवान अब भी डटे

लद्दाख में माइनस 30 डिग्री तापमान के बीच जहां चीन परेशान हो रहा है, उसी वादी में हिन्दुस्तान के जवान जय हिंद का नारा लगा रहे हैं. अपनी दिलेरी, जांबाजी, शौर्य का परिचय देते हुए हमारे वीर जवान सरहद की हिफाजत में जुटे हैं. एक तरफ जमाने वाली ठंड में चीन की अकड़ ढीली पड़ गई. 10 हजार फौजियों को पीछे हटाना पड़ा. लेकिन -30 डिग्री में भी भारत डटा है. जवान मोर्चे पर हैं और खुद पर भरोसा इतना है कि अब एलएसी तक जाने की पाबंदी भी हटा दी गई. देखें एलएसी से आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.

At minus 30 degrees temperature in Ladakh, the Chinese army has already retreated while our Indian army is raising the slogan of Jai Hind. In these cold and adverse conditions, the Indian army is standing strong at the LAC, showing its courage, bravery, and valor.

Advertisement
Advertisement