scorecardresearch
 
Advertisement

Jammu Kashmir: बादल फटने से अचानक आई बाढ़, कई घरों को पहुंचा नुकसान

Jammu Kashmir: बादल फटने से अचानक आई बाढ़, कई घरों को पहुंचा नुकसान

देश में इस वक्त मौसम के अलग-अलग रूप देखने को मिल रहे हैं. एक तरफ नई दिल्ली और एनसीआर के लोगों को बारिश का इंतज़ार है, तो वहीं देश के कई हिस्सों में आसमान से आफत बरसी है. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल से लेकर हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला तक में पानी का रेला शहर को डूबा रहा है. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में बादल फटने से तबाही मच गई है. यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, चारों तरफ मलबा फैल गया है. बादल फट जाने के कारण नदियां उफान पर हैं और बारिश का कहर भी जारी है. बादल फटने के कारण यहां कई घरों को नुकसान पहुंचा है, जबकि कुछ गांवों के लोगों को अपने घरों को छोड़कर बाहर आना पड़ा. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

A cloudburst over Ganderbal district of Jammu and Kashmir damaged the highway, caused damage to residential properties, and triggered flash floods in the area. Major damage was reported at the site of the incident in Watlar area of Lar in Ganderbal. However, no loss of life has been reported so far. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement