scorecardresearch
 
Advertisement

Nagrota Encounter: मसूद अजहर से निकला connection! देखें कैसे रची गई साजिश

Nagrota Encounter: मसूद अजहर से निकला connection! देखें कैसे रची गई साजिश

सुरक्षाबलों की मुस्तैदी से नगरोटा में पाकिस्तानी साजिश नाकाम कर दी गई है. नगरोटा में एनकाउंटर के दौरान भारतीय सुरक्षाबलों ने चार जैश के आतंकियों को मार गिराया था. ताजा जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसी ने जैश के साथ मिलकर जम्मू कश्मीर में होने वाले चुनावों को बाधित करने के लिए गहरी साजिश की. इस साजिश में मसूद अजहर का भाई रऊफ अजहर भी शामिल है. लेकिन समय रहते भारतीय जवानों इस साजिश को नाकाम कर दिया. देखिए कैसे नगरोटा की साजिश का मसूद अजहर से कैसे निकला कनेक्शन.

The Pakistani conspiracy in Nagrota failed by security forces. The Indian security forces killed four Jaish terrorists in Nagrota on Saturday. According to the information, Pakistani security agency along with Jaish made a deep conspiracy to disturb the upcoming election in Jammu and Kashmir. Masood Azhar’s brother Rauf Azhar is also involved in this conspiracy. How Masood Azhar involved in Nagrota incident, watch in this report.

Advertisement
Advertisement