कश्मीर में इन दिनों भारी बर्फबारी हो रही है. जिसकी वजह से कई सारे रास्ते बंद हो चुके. कुपवाड़ा में बर्फबारी के चलते दो इंच तक मोटी बर्फ सड़कों पर जमा हो चुकी है. यातायात सुचारु रूप से चलता रहा, इसके लिए प्रशासन द्वारा कई ठोस कदम उठाये गए हैं. इसके अलावा कश्मीर के कई इलाकों से भूस्खलन की भी खबरें सामने आ रही हैं. जिससे स्थानीय लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. देखें रिपोर्ट
Kashmir is facing severe snowfall these days. Due to which routes are closed at many places. Two inches think snow can be seen on the roads of Kupwara. Many steps took by the administration to ensure smooth traffic in the state. Apart from this, there are also reports of landslides from many areas of Kashmir. Problems of local people increased due to this situation. Watch report.