कोरोना वायरय की दूसर लहर का प्रकोप धीरे-धीरे जम्मू-कश्मीर में घटता जा रहा है. वैक्सीनेशन के अभियान में तेजी लायी गई है. हेल्थ वर्कर जान जोखिम में डालकर, कठिनायों को उठाकर घर-घर जाकर कोरोना का टीका लगा रहे हैं. इसलिए तमाम बहुउद्देशीय हेल्थ वर्कर जो कि नेशनल हेल्थ मिशन के तहत काम करते हैं, उनका वेतन बढ़ाया गया है. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये रिपोर्ट.