जम्मू-कश्मीर में तैनाती मतलब सुरक्षाबलों के लिए हर पल की चौकसी जरूरी है. आतंकवादी कहां छुपे हैं, कहां से गोली चलने लगे, कहां से आतंकवादी भाग जाएं, ये पता नहीं होता. इन्हीं खतरों के बीच हमारे जवान देश की रक्षा करते हैं. कश्मीर के पुलवामा में सेना के कोर बैटल स्कूल से श्वेता सिंह की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट देखें.