केंद्र सरकार ने स्वतंत्रता दिवस से पहले जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बंदोबस्त को और सख्त करने का फैसला किया है. घाटी में आतंकवादी गतिविधियों को देखते हुए नरेंद्र मोदी सरकार कोई जोखिम मोल लेना नहीं चाहती. आतंकवादी 15 अगस्त या उसके आसपास आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. इसलिए स्वतंत्रता दिवस से पहले किसी भी नापाक मंसूबे को विफल करने के लिए जम्मू इलाके में CRPF की काउंटर टेरर टैक्टिकल टीम की 13 यूनिट तैनात की गई. इस बारे में और अधिक जानकारी दे रही हैं आजतक संवाददाता कमलजीत संधू.