जम्मू-कश्मीर के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में सर्द हवाएं तेज हैं. गिरते हुए तापमान की वजह से दरिया और झरने जम चुके हैं. बता दें कि मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों तक तापमान में और गिरावट दर्ज होने से ठंड का प्रकोप बढ़ेगा. श्रीनगर के दाल लेकर पर भी बर्फ की एक परत जमी नजर आई. अनुमान है कि आने वाले वक्त में और सख्त बर्फ की परत इन वाटर बॉडीज पर दिखेगी. देखें आज तक संवाददाता अशरफ वानी की ये खास रिपोर्ट.