कश्मीर के लोगों को पिछले काफी समय से भरोसा दिलाया जा रहा है कि अब वहां बदलाव की नई बहार है और इस नए बदलाव में दहशत के लिए कोई जगह नहीं है. कश्मीर के चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबलों की मौजूदगी, सड़कों पर दौड़ती सेना की बख्तरबंद गाड़ियां, कश्मीरियों को सुरक्षा का एक ऐसा एहसास दिलाने लगी थीं जिसमें वो रात में भी घर से निकलकर खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे. लेकिन कल की शाम कश्मीर के लिए एक दर्दनाक शाम थी. श्रीनगर और बांदीपुरा में हुए अलग-अलग हमले में तीन नागरिकों की जान चली गई. मृतकों में से एक कश्मीरी पंडित की बेटी ने पिता की मौत के बाद आतंकियों को खुली चुनौती दी है. आप भी देखिए ये वीडियो.
Three civilians have been shot dead in separate terror incidents in Jammu and Kashmir on Tuesday. In back-to-back attacks, a pharmacy owner, a street vendor, and another civilian have been shot dead by terrorists in Jammu and Kashmir. While the last rites of a Kashmiri Pandit killed in the attacks, his daughter challenged the terrorist over the killings and jihad. Watch the video.