केंद्र शासित प्रदेश में सभी आठ चरणों में कुल 51.42 प्रतिशत मतदान हुआ था. आज तीस लाख से अधिक मतों की गिनती मतगणना केंद्रों पर की जाएगी. इस मतगणना से 280 डीडीसी सीटों के लिए 2178 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. वोटों की गिनती हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि शाम तक नतीजे पूरी तरह से आ जाएंगे. ताजा अपडेट के मुताबिक बीजेपी और पीडीपी में कांटे की टक्कर चल रही है. इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर घाटी में भी बीजेपी 11 सीटों से बढ़त बनाए हुए है तो ये एक अलग कहानी है. उन्होंने कहा कि जबतक पूरी तरह से छवि साफ नहीं हो जाती तबतक कौन जीतेगा, कौन हारेगा उस पर टिप्पणी करना उचित नहीं है. देखें और क्या बोले संबित पात्रा.