जम्मू-कश्मीर में हुए जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के नतीजे आज घोषित किए जा रहे हैं. कुल 280 सीटों के लिए वोटों की गिनती चल रही है. गुपकार गठबंधन और बीजेपी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. कुल 2178 उम्मीदवार मैदान में थे. देखें दोपहर तक की गिनती का हाल.
BJP is leading in 66 seats and has won one seats while the Gupkar Alliance is leading in 62 seats and the Congress is leading in 25 seats. Watch video.